झालावाड़: अंत्योदय परिवार को बाजार से चीनी खरीदनी पड़ रही है, जिसके कारण उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है।झालावाड़ जिले में भवानीमंडी, बकानी और खानपुर ब्लॉक में करीब 100 क्विंटल चीनी राशन डीलरों के पास स्टॉक के रूप में पड़ी है। पिछले 1 साल से खाद्य आपूर्ति विभाग ने POS मशीन से इसके वितरण पर रोक लगा रखी है। जिले के करीब 10 हजार परिवारों को यह 100 क्विंटल चीनी वितरण होनी थी, लेकिन अभी तक भी आदेशों के इंतजार में यह चीनी राशन की दुकानों पर पड़ी हुई है।झालावाड़ जिले में करीब 17 हजार अंत्योदय परिवार है, इसमें से करीब 10 हजार परिवारों को प्रति कार्ड के हिसाब से 1 किलो चीनी वितरण होनी थी, लेकिन विभाग की अनदेखी से अंत्योदय परिवारों को यह चीनी नहीं मिल रही है। अंत्योदय परिवारों को राश की दुकान पर 25 रुपए किलो की दर से चीनी मिलती है, लेकिन अब उनको बाजार में 37 से 40 रुपए किलो के दाम पर चीनी खरीदनी पड़ रही है। बाजार भाव से चीनी खरीदने पर उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है।अंत्योदय उपभोक्ता लालचंद ने बताया कि वह राशन की दुकान पर चीनी खरीदने जाते हैं, लेकिन डीलर रोक लगी होने की बात कह देते है। इस मामले में राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवर सिंह चौहान ने बताया कि आगे से ही चीनी वितरण पर रोक लगी हुई है। जब भी आदेश आएंगे राशन डीलर वितरण शुरू कर देंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक और ईओ से फोन पर संपर्क किया, लेकिन दोनों ही जवाब देने से बचते रहे।
यह भी पढ़ें
6494000cookie-checkअंत्योदय परिवारों को होना था वितरण, 1 साल से आदेशों का इंतजार
Comments are closed.