एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का नया ट्रेलर आज (मंगलवार) रिलीज कर दिया गया है। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का यह ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सम्राट पृथ्वीराज चौहान शेर-दिल थे और उनके साहस की कोई सीमा नहीं थी। ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।
अक्षय कुमार ने फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले किया है। वहीं मानुषी ने फिल्म में महारानी संयोगिता का किरदार निभाया है। पृथ्वीराज’ को डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय-मानुषी के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, साक्षी तंवर, आशुतोष राणा, ललित तिवारी और मानव विज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
5257600cookie-checkअक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का नया ट्रेलर रिलीज
Comments are closed.