बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी अपने फिल्मी करियर से कई ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार प्लेयर के एल राहुल और अथिया एक-दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं। इन दोनों की शादी को लेकर बीते कई दिनों से चर्चाएं जोरो पर हैं। बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अभिनेत्री जल्द ही क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी करने वाली है। इन रिपोर्ट्स पर अथिया ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार रिएक्शन दिया था |अभिनेत्री अथिया शेट्टी और के एल राहुल पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अभिनेत्री को काफी बार केएल राहुल के साथ उनके क्रिकेट टूर्स पर भी जाते हुए देखा गया है। यह कपल उन सितारों में शामिल हैं, जिन्हें फैंस जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं। अब ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक इनके माता-पिता ने दोनों की शादी का प्लान थोड़ा आगे बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें
6951000cookie-checkअगले साल शादी के बंधन में बंधेंगे अथिया और केएल राहुल
Comments are closed.