भीलवाड़ा: पूरा पंडाल उड गया।जिले के गंगापुर उपखंड के आमली ग्राम पंचायत में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान तेज आंधी आई। जिससे शिविर का पूरा पंड़ाल उड़ गया। पंडाल में लगे लोहे के पाईप गिरने से एक कर्मचारी को चोटें भी आई। जिसके बाद शिविर को रोक दिया गया। और वहां आए लोगों को पंड़ाल से दूर भेजा गया। ग़नीमत रही कि पंड़ाल के पास ही 11 हजार केवी की लाइन गुजर रही थी। और हवा के कारण लाइट चल गई थी। नहीं तो पंड़ाल के लोहे के पाइप उसके सम्पर्क में आ सकते थे।कर्मचारी के सिर पर आई चोटजानकारी के अनुसार आमली ग्राम पंचायत में सोमवार सुबह 10 बजे प्रशसन गांवों के संग शिविर शुरू हुआ था। इस शिविर में आस-पास की 4 ग्राम पंचायत के लोगों को बुलाया गया था। इस दौरान आधे घंटे तक तेज आधी चली। जिसके कारण शिविर का पंडाल उड गया। इस दौरान लोहे का पाइप कर्मचारी कर्मचारी के सीर पर गिर गया। जिससे उसे चोट आई। और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद शिविर को रोक दिया गया। जिसके दोपहर बाद पंचायत भवन में शुरू किया गया।क्रेडिट – गोपाल लौहार, गंगापुरखबरें और भी हैं…
यह भी पढ़ें
5569400cookie-checkअचानक के आई आंधी, शिविर का पंडाल उड़ा, कर्मचारी घायल
Comments are closed.