।अजमेर के अंडा व्यापारी के साथ पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। उत्तरप्रदेश निवासी एक व्यापारी ने माल मंगवाया और भाड़ा नहीं दिया। पीड़ित ने रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जीएस हाउस, खानपुरा अजमेर निवासी फैसल खान पुत्र सलीम अल्ताफ खान ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अंडे का व्यवसाय करता है और उसकी रजिस्टर्ड फर्म है, जो हिन्दुस्तान में व्यापार करती है। एन कैबल रोड गौल्डन सिटी लखनऊ के रहने वाले मौहम्मद राकिब पुत्र मदनी खान ने अंडे लेने के लिए सम्पर्क किया।अप्रैल से अगस्त 2021 के बीच मोहम्मद राकिब खान ने 32 लाख 98 हजार 80 अंडे लिए। जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 62 लाख 66 हजार 490 रही। भाड़ा 5 लाख 70 हजार रुपए बकाया था। जो आज तक भुगतान नहीं किया। इस दौरान आरोपी ने लखनऊ बुलाकर हिसाब करने की बात कही। वहां जाकर बात की तो राकिब खान ने जल्द ही हिसाब करने की बात कही। इसके बाद भी भुगतान नहीं किया। बाद में धमकाया कि अगर पैसे मांगे तो जेल भिजवा दूंगा। पूरा खान दान जेल के चक्कर काटेगा। अत: मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया

Comments are closed.