नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी पर उन्हें अभी भी संदेह है। अजहर ने कहा, ‘ पंड्या में क्षमता है उन्होंने भारतीय टीम के लिए पहले भी अच्छा किया है पर लेकिन चोट के कारण वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। अब उन्होंने वापसी की है। वह अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे कर रहे हैं पर क्या वह आगे भी इसी तरह से गेंदबाजी कर पाएंगे यह अभी देखना होगा? हम यह भी चाहेंगे कि वह गेंदबाजी जारी रखें, क्योंकि वह एक ऑलराउंडर हैं।’
पंड्या ने चोट से उबरकर आईपीएल में शानदार वापसी की है पर इसके बाद भी उनकी गेंदबाजी को लेकर संशय बना हुआ था कि वह आईपीएल में गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। पिछले साल टी20 विश्व कप में हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। तब वह बल्लेबाजी में भी विफल रहे थे। वहीं आईपीएल के 15वें सत्र की शुरुआत में हार्दिक ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। इस दौरान कुछ समय के लिए उन्होंने गेंदबाजी से दूरी भी बनायी जिसके कारण उनकी फिटनेस पर संदेह बन रहा था पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल में हार्दिक ने तीन विकेट लेने के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी कर सभी प्रकार की अटकलों पर विराम लगा दिया। अजहर ने कहा, ‘ आईपीएल के फाइनल में उन्होंने गेम को पूरी तरह से बदलदिया था। वह एक अच्छी प्रतिभा हैं पर उन्हें निरंतरता बनाये रखनी होगी।’
यह भी पढ़ें
5518800cookie-checkअजहरुद्दीन ने पंड्या की गेंदबाजी पर संशय जताया
Comments are closed.