गौतम अदाणी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उनकी कंपनी अदाणी पोर्ट्स ने इसराइल के हाइफा बंदरगाह के निजीकरण के टेंडर को अपनी पार्टनर कंपनी गैडोट के साथ मिलकर हासिल कर लिया है। अदाणी ने आगे लिखा कि यह दोनों देशों के लिए सामरिक और ऐतिहासिक रूप बेहद महत्वपूर्ण बंदरगाह है।एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी अब अपने कारोबार को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने की कवायद में जुट गए हैं। भारत समेत दुनिया के कई देशों में उनका कारोबार पहले से फैला हुआ है। अब उन्होंने इसराइल में भी सफलता के झंडे गाड़ने की तैयारी कर ली है।अदाणी की कंपनी अदाणी पोर्ट्स ने इसरायल की केमिकल और लॉजिस्टिक्स कंपनी गैडोट के साथ मिलकर सबसे महंगी बोली लगाते हुए इजराइल के ऐतिहासिक बंदरगाह के निजीकरण का काम अपने हाथों में ले लिया है। अब इस बंदरगाह पर अगले 31 साल तक अदाणी की कंपनी अदाणी पोर्ट्स का नियंत्रण रहेगा।
यह भी पढ़ें
6829900cookie-checkअदाणी ग्रुप ने हासिल की हाइफा पोर्ट की डील
Comments are closed.