हिसार: शहर में बारिश के दौरान कैंप चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालते जवान।प्री माॅनसून की हवाओं और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से जिले में अधिकतर जगहाें पर हवा ओ और गरज-चमक के साथ बरसात हुई। इसके कारण अधिकतम तापमान लुढ़ककर 34.5 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया, जाे सामान्य से 8 डिग्री कम है। मंगलवार काे शहर में 0.2 एमएम बरसात दर्ज की गई। एचएयू कृषि माैसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 22 जून से बारिश की गतिविधियों में कमी आनी शुरू होने की संभावना है। 28 जून तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। 29 जून से फिर बारिश शुरू हो सकती है।बिजली खपत 20 लाख यूनिट घटी, गर्मी में होती थी 100 लाख यूनिट पार खर्चउधर, क्षेत्र में बीते चार-पांच दिन से बूंदाबांदी व बरसात के कारण तापमान में गिरावट रहने से बिजली की खपत में कमी आई है। गर्मी के कारण बिजली सर्कल में बिजली की खपत 100 लाख यूनिट के पार चली गई थी। वह मंगलवार काे 80.70 लाख यूनिट दर्ज की गई। इस तरह बिजली खपत में 20 लाख यूनिट तक की कमी आई है।.एरिया खपत लाख यूनिट मेंअर्बन 23.30आरडीएस 26.48इंडस्ट्रियल 27.16एपी 03.74कुल 80.70

Comments are closed.