बाड़मेर: कल्याणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों से समझाइश करते अधिकारी।कस्बे निवासी अधेड़ की बुधवार अल सुबह जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने पर परिजनों ने भाई-भाभी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया। इस पर गुरुवार को दूसरे दिन भी गतिरोध जारी रहा, लेकिन दोपहर बाद अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन शव उठाने पर सहमत हुए। इसके बाद मृतक का शव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।थानाधिकारी कैलाशदान चारण के अनुसार भंवरलाल पुत्र लूणाराम जोशी की पत्नी पपीदेवी ने कल्याणपुर पुलिस थाने मे रिपोर्ट पेश कर बताया कि पंद्रह दिन पूर्व वह अपने पीहर बाड़मेर गई हुई थी। इस पर तीन दिन पूर्व चुन्नीलाल पुत्र लूणाराम व मोनिका पत्नी खीमाराम ने उसके पति के साथ मारपीट कर कमरे मे बंद कर दिया। मारपीट में अंदरुनी चोटें आने से उसका पति बेहोश हो गया, जिनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर मंगलवार रात को कल्याणपुर अस्पताल लेकर गए, जहां से जोधपुर रेफर किया गया।जहां बुधवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उसके पति की मौत मारपीट करने से हुई है। इस पर बुधवार सुबह जोधपुर एमडीएम मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया, लेकिन परिजन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।उन्हांेने कल्याणपुर सीएचसी में शव रखकर आरोपियांे की गिरफ्तारी करने, आर्थिक सहायता देने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने पर अड़े रहे। इस गतिरोध के चलते गुरुवार दोपहर तक शव नहीं उठाया गया। तहसीलदार ओम अमृत, डीएसपी धनफूल मीणा सहित पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई व सरकारी सहायता का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।आखिरकार गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे लंबी वार्ता के बाद सहमति बनने पर शव उठाया गया। इस दौरान कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान, समदड़ी थानाधिकारी दाऊद खां, मंडली थानाधिकारी कमलेश गहलोत मय जाब्ता व कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआं, कुलदीपसिंह चौहान, अर्जुनलाल सहित परिजन व ग्रामीण मौजूद रहे।
6391100cookie-checkअधेड़ की संदिग्ध मौत के दूसरे दिन समझाइश पर परिजनों ने उठाया शव
Comments are closed.