जालंधर: दुकान में घुसी कार।पंजाब के जालंधर जिले में नकोदर रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार कार दुकान में जा घुसी। हादसा कार का टायर फटने के कारण हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार करीब 100-150 मीटर से एकदम मुड़कर घिसटते हुए दुकान के शटर से टकराई। इस दौरान कुछ लोग कार की चपेट में आने से बच गए।जोरदार टक्कर से खुले गाड़ी के एयरबैगहोंडा सिटी कार नंबर पीबी-08 सीक्यू-3439 इतनी जोर से नकोदर रोड पर फर्नीचर हाउस के शटर से टकराई कि उसके एयरबैग तक खुल गए। दुकान का मजबूत लोहे का शटर अंदर घुस कर टूट गया। कार दुकान के बाहर लगे हुए बोर्ड को तोड़ते हुई शटर से टकराई।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ को वह सड़क पर टहल रहा था। कार उसके सामने सड़क पर चलते-चलते एकदम मुड़ गई और मुड़ने के बाद दुकानों के बोर्ड तोड़ते हुई शटर में जा घुसी। कुछ और लोग भी यहां टहल रहे थे, वह कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।कार की टक्कर से टूटा बोर्डघटना की सूचना मिलते ही रात को फर्नीचर हाउस के मालिक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कार का कांच मुख्य सड़क पर करीब 100-150 मीटर कर फैला हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की स्पीड कितनी थी। टायर फटने के बाद भी कार इतनी दूर आकर दुकान के शटर के साथ टकराने के बाद रुकी। हादसे की सूचना मिलते ही देर रात मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। शायद दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया है।
यह भी पढ़ें
6444300cookie-checkअनियंत्रित होकर नकोदर रोड पर दुकान में घुसी; बाल-बाल बचे सवार और लोग
Comments are closed.