कोटा: अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने अधिकारियों की बैठक लीअनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा गुरुवार को कोटा पहुंचे। यहां कलेक्ट्रेट में उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बैरवा ने अप्रैल माह में ली गई बैठक के बाद दिए गए निर्देशों पर अमल की समीक्षा की। बैरवा ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि दलित अत्याचार में कमी लाने के लिए कोशिश की जानी चाहिए कि एक्ट में गवाह के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष हो।गवाह अपने बयानों से नहीं बदले। ऐसे मामलों में दोषियों को सजा दिलाई जाए। जांच करने वाले डीएसपी को पता होता है कि मामला सही है या गलत है। कई बार मामला सही होता है लेकिन दबाव में आकर परिवादी समझौता कर लेता है। अधिकारियों को उस स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए। पुलिस को जांच के सारे तथ्य कोर्ट में पेश करने चाहिए। तब जाकर दलित अत्याचारों में कमी आएगी और पुलिस की साफ छवि बनेगी।उन्होंने कहा कि एससी एसटी की जमीनों पर हो रहे कब्जों से अतिक्रमण को हटाया जाए। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और भूमिहीन दलितों को जमीन अलॉट करवाई जाए। बैरवा ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारियों को दलित अत्याचारों के मामले में कार्यवाही को लेकर अपनी मानसिकता को बदलने की जरूरत है।साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी एससी एसटी के बनाए गए छात्रावासों की आकस्मिक जांच करें। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना में कवर सहायता के बारे में भी प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही उन्होंने एससी एसटी के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए उन पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
6797800cookie-checkअनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बोले- दलित अत्याचारों के मामले में दोषियों को सजा हो
Comments are closed.