अपनी अर्धांगिनी की लंबी उम्र के लिए पति ने रखा करवा चौथ का व्रत, पत्नी बोलीं- हम एक दूसरे पर समर्पित
सीहोर: भारतीय हिंदू संस्कृति में व्रतों का बहुत महत्व माना गया है। अगर बात करे करवा चौथ व्रत की तो यह व्रत आमतौर पर महिलाएं रखती है। करवा चौथ वाले दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए, पूरे दिन बगैर अन्न जल ग्रहण किए रहती है और रात को चंद्रमा निकलने पर चंद्रमा की पूजा करने के बाद अपने पति की पूजा कर भगवान से प्रार्थना करती है कि मेरा सुहाग अजर अमर रहे और जब तक जिंदा रहूं सुहागन रहूं।
वैसे आमतौर पर यह व्रत महिलाओं द्वारा किया जाता है लेकिन जावर तहसील के ग्राम बादा गूराडिया से एक मामला सामने आया है जिसमें बलवानसिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है।
वैसे ऐसा कम ही देखने में आता है जिसमें पति अपनी पत्नी के लिए व्रत रखता है। जब बलवानसिंह ठाकुर की पत्नी सीमा ठाकुर से पूछा तो वह अपने पति से बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे पर समर्पित है और मुझे मेरे पति बहुत सहयोग करते हैं।
Comments are closed.