देवास। पिछले दो दिनों से शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। मंगलवार अलसुबह से कुछ जगह झमाझम बारिश हुई। देवास में अब तक 15 इंच बारिश हो चुकी है। जिसके चलते आसपास के जलाशयों में बारिश का पानी जमा होने लगा है।जिले में अबतक 511.66 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्जजिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 511.66 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 381 मिमी, टोंकखुर्द में 517 मिमी, सोनकच्छ में 557 मिमी, हाटपीपल्या में 367 मिमी, बागली में 407.5 मिमी, उदयनगर में 423.40 मिमी, कन्नौद में 543 मिमी, सतवास में 395 मिमी तथा खातेगांव में 1014 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढ़ें
6920400cookie-checkअबतक 15 इंच दर्ज हुई वर्षा, जलाशयों में भी बढ़ने लगा जलस्तर
Comments are closed.