अब सभी 15 वार्डों में भाजपा, शिवराज बोले – प्रदेश की ऐसी पहली नप, जहां सभी पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए
सीहोर: सीहोर जिले की नगर परिषद शाहगंज में बुधवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया। नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस समेत अन्य प्रत्याशियों ने सभी 15 वार्ड से अपना नाम वापस ले लिया। इनके नामांकन वापस लेने के साथ ही भाजपा सभी 15 प्रत्याशी निविरोध निर्वाचित हो गए।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा – मैं शाहगंज के नागरिकों को हृदय से बधाई देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। यह प्रदेश की ऐसी पहली नगर परिषद है, जहां 15 के 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। यह पहली समरस नगर पंचायत होगी। शाहगंज की जनता सचमुच में अद्भुत है। ऐसा सामंजस्य, समन्वय और समरसता आमतौर पर दुर्लभ होती है, लेकिन यह चमत्कार शाहगंज की जनता ने करके दिखाया है।

Comments are closed.