नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार तड़के बादल फटने से चार लोगों की मौत होने की आशंका है। बादल फटने की घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अमरनाथ यात्रा को इससे पहले इस सप्ताह खराब मौसम के कारण सस्पेंड करना पड़ा था।
पवित्र गुफा की यात्रा दो आधार शिविरों -अनंतनाग जिले के पहलगाम में नुनवानकैंप और गांदरबल जिले के बालटाल शिविर से शुरू हुई थी। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पिछले सप्ताह गुरुवार को पहलगाम आधार शिविर पहुंचा था।
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर के नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी। अभी तक हजारों तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।
यह भी पढ़ें
6665200cookie-checkअमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 10 श्रद्धालुओं की मौत, हजारों लोग फंसे
Comments are closed.