अहमदाबाद | गुजरात में विधानसभा के चुनाव निकट आ रहे हैं, दूसरी ओर विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास का सिलसिला तेज हो गया है| जिसके लिए कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो कभी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे बढ़ गए हैं| इसी कड़ी में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर आ रहे है। आज शाम तक अमित शाह अहमदाबाद पहुंच जाएंगे| एक जुलाई को अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे| जिसका प्रारंभ अमित शाह अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर से करेंगे| अहमदाबाद में कल यानी 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा निकलने वाली है। हर बार की तरह इस वर्ष भी अमित शाह जगन्नाथजी के आशीर्वाद लेने जाएंगे। शुक्रवार की सुबह अमित शाह सपरिवार भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती करेंगे| केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगला आरती के बाद कलोल के लिए रवाना होंगे। कलोल में सुबह 9 बजे स्वामीनारायण मिशन मंगल गुरुकुल संचालित यूनिवर्सिटी के एडमिशन ब्लोक का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 350 करोड़ के खर्च से बनने वाले मल्टी स्पेश्यालिस्ट होस्पिटल का मुहूर्त करेंगे। इसके बाद अमित शाह रुपाल गांव जाएंगे। जहां वरदायिनी माता मंदिर ट्रस्ट रुपाल की ओर से अमित शाह की रजत तुला की जाएगी। वह वहां पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद रुपाल में विविध विकास कार्यों का मुहूर्त और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर को एक बजे गांधीनगर के वासण गांव में तालाब का नवीनीकरण और ब्यूटीफिकेशन का मुहूर्त किया जाएगा। इसके बाद 2.30 बजे गांधीनगर सिविल अस्पताल में भारत सरकार पुरस्कृत सखी वन स्टोप सेन्टर का लोकार्पण करकें अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। अहमदाबाद के साणंद तहसील के नवापुर गांव में ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 3.50 बजे वह साणंद के मोडासर में तालाब नवीनीकरण और ब्यूटीफिकेशन का मुहूर्त अमित शाह के हाथों किया जाएगा। शाम 4.15 बजे गांधीनगर लोकसभा के लाभार्थियों को रसोई गैस कीट का वितरण, थैलेसेमिया जागृति अभियान की शुरूआत तथा ओवरब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
6384200cookie-checkअमित शाह आज गुजरात में, जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती के बाद कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
Comments are closed.