अमृतसर: केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 8 वें संस्करण के अवलोकन के लिए देशभर में 75 प्रतिष्ठित स्थलों का चयन किया गया है। पंजाब राज्य के अमृतसर में अटारी को भी इन 75 प्रतिष्ठित स्थलों की सूची में शामिल किया गया है।विश्व योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में अमृतसर के अटारी में समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम सुबह छह बजे से शुरू होगा। इसके लिए सीमा सुरक्षा बल ने सारे प्रबंध करने शुरु कर दिए हैं।अटारी-वाघा की भारत पाकिस्तान सीमा पर कार्यक्रम का स्थान दुनियाभर में इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम को दर्शाता है।अमृतसर मे पहली बार एेसा होने जा रहा है कि कोई केंद्रीय मंत्री आकर सीमा पर केंद्रीय बलों के साथ आकर योग करेगाष। विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम तो सीमा पर जवान और अधिकारी अपने स्तर पर पहले भी आयोजित करते रहे हैं लेकिन किसी केंद्रीय. मंत्री के नेतृत्व में कार्यक्रम पहली बार होने जा रहा है। इसके लिए बीएसएफ ने कार्यक्रम के प्रबंधों से लेकर सुरक्षा तक सारी तैयारी कस ली है।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैसूर पैलेस ग्राउंड से समारोह का नेतृत्व करेंगे। लगभग इसमें लगभग पंद्रह हजार योग उत्साही भाग लेंगे। यह कार्यक्रम कर्नाटक सरकार के संसद सदस्यों, विभागों के समर्थन से आयोजित किया जाएगा।

Comments are closed.