अंबाला। हरियाणा के अंबाला में नायब सूबेदार के खाते से शातिर ठगों ने 40 हजार रुपये निकाल लिए। नायब सूबेदार ने अमेजॉन पर ऑनलाइन एक ऑर्डर किया था। गूगल पर कोरियर नंबर सर्च कर कॉल की तो साइबर ठग के भेजे लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 40 हजार निकल गए। साइबर क्राइम पुलिस ने नायब सूबेदार की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इंदिरा कॉलोनी अंबाला सिटी निवासी नायब सूबेदार सतनारायण ने बताया कि उसने अमेजॉन से कुछ सामान मंगवाया था। उसने गूगल पर कोरियर नंबर सर्च किया तो उन्हें 7076884454 नंबर मिला। उन्होंने नंबर पर कॉल कर पूछा तो एक व्यक्ति ने उसकी आइटम का कोड नंबर पूछा और कहा कि मोबाइल पर कॉल की पैमेंट देनी पड़ेगी। आरोपी ने उसके पास फोन पे पर SMS भेजा और 7304448338 पर क्लिक करने की बात कही। जब उसने क्लिक किया तो उसके खाते से पैसे निकल गए।चंद सेकेंड में ट्रांजेक्शन कर निकाले रुपएनायब सूबेदार ने बताया कि क्लिक करते ही उनके सैलरी खाते से पहली ट्रांजेक्शन में 16300 कटे। इसके तुरंत बाद 2300 रुपये निकले। ऐसे करते हुए ठग ने उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। उसने तुरंत बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ATM और फोन पे को बंद कराया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
5760700cookie-checkअमेजॉन से किया था ऑर्डर; गूगल पर कोरियर नंबर सर्च कर की कॉल
Comments are closed.