बीकापुर, अयोध्या4 मिनट पहलेअवध यूनिवर्सिटी के चौकीदार का शव सड़क पर रखकर परिजनों रास्ता जाम कर दिया।बीकापुर के गुंधौर गांव के ग्रामीणों ने पिपरी तारू नंसा मार्ग पर अवध यूनिवर्सिटी के चौकीदार का शव रखकर जाम लगा दिया। हत्यारों की गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर एसडीएम और सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों को एक घंटे तक समझाते रहे लेकिन, ग्रामीण शव उठाने के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद पथराव शुरू हो गया। भारी संख्या में फोर्स पहुंचकर लाठी-चार्ज कर हालत को काबू में किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों का शीशा टूट गया।मंगलवार सुबह अवध यूनिवर्सिटी के चौकीदार अर्जुन यादव का उसके चाचा भोला यादव व चचेरे भाई मोहन यादव ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हैं। बुधवार पोस्टमार्टम के बाद शव मिला तो ग्रामीणों के साथ परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम संदीप कुमार श्रीवास्तव और सीओ अनिल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।बीकापुर में हुए पथराव में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूटा गया।हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे परिजनसमझाने के बाद भी अर्जुन यादव के परिजन और ग्रामीण हत्यारों को गिरफ्तारी की बात पर अड़े रहे। परिजनों ने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। एसडीएम एक घंटे तक मान-मनौव्वल करते रहे। इतने में एसडीएम और सीओ पर पथराव शुरू हो गया। इस दौरान 3 पुलिसकर्मी सहित 12 लोग घायल हो गए हैं।एसडीएम की गाड़ी का शीशा टूटा, पांच थानों की फोर्स पहुंचीहालत को काबू करने के लिए पांच थानों की फोर्स को बुलाना पड़ा। बीकापुर कोतवाली, तारुन थाना, हैदरगंज, महराजगंज और पूराकलंदर थाने से पुलिस पहुंचकर लाठी चार्ज किया तो पथराव करने वाले भाग खड़े हुए। इस दौरान एसडीएम की गाड़ी का शीश टूट गया।एसपी ने पहुंचकर शव का कराया अंतिम संस्कार, हत्यारों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासनपुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, एसडीएम संदीप श्रीवास्तव और तहसीलदार आरके वर्मा ने परिजनों को समझाकर शव का गांव में अंतिम संस्कार करवाया।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि हत्या प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उचित समय पर उसका खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कानून में हाथ लेने के लिए कई ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें
5639300cookie-checkअवध यूनिवर्सिटी के चौकीदार के हत्यारों की गिरफ्तार के लिए सड़क पर शव रखकर जाम लगाया
Comments are closed.