सेंधवा: पंजाब के बहुचर्चित सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में महाराष्ट्र के आरोपियों के शामिल होने की आशंका और सेंधवा क्षेत्र से अवैध हथियार खरीदी का मामला दो दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की पुलिस अवैध हथियार से जुड़े मामले के दो आरोपी राहुल सिंह और अभय सिंह सिकलीगर निवासी श्रीरामपुर थाना अंतर्गत काॅलाेनी निवासी बताए जा रहे हैं, इन्हें लेकर सेंधवा पहुंची है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुसेवाला हत्याकांड को लेकर ही महाराष्ट्र पुलिस जांच के लिए शहर पहुंची है। महाराष्ट्र पुलिस ने किसी भी प्रकार की जानकारी और मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। स्थानीय पुलिस ने भी मामले को लेकर किसी भी जानकारी होने से इनकार किया है। थाना प्रभारी राजेश यादव का कहना है कि मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ही कुछ बता पाएगी। हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।इधर, बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि अभी तक हमारे पास इस मामले को लेकर कोई सूचना नहीं है। अगर हमसे कोई संपर्क करता है या कोई टीम आती है तो हम उसके साथ मिलकर काम करेंगे और पूरे मामले की तह तक जाकर आवश्यकता अनुसार कार्यवाही करेंगे।वरला तहसील क्षेत्र का उमर्ठी गांव अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के लिए बदनाम है। यहां बने हथियार देश भर के अलग राज्य में सप्लाई किए जाते है। पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियार तस्करी के मामले में कार्यवाही भी की जा रही है। लेकिन इस पर रोक नहीं लग पाई। मुसेवाला हत्याकांड में उपयोग किए गए हथियारों के बड़वानी जिले के सेंधवा और धार जिले के मनावर से खरीदे जाने की खबरें आने और अचानक से महाराष्ट्र पुलिस के सेंधवा पहुंचने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि पुलिस मुसेवाला हत्याकांड को लेकर जांच के लिए पहुंची थी या कोई ओर मामले को लेकर आई है।

Comments are closed.