जयपुर: मुरलीपुरा में लव-अफेयर में फंसाकर युवती से रेप किया। (डेमो पिक)जयपुर में लव-अफेयर में फंसाकर एक नाबालिग से रेप किया गया। अश्लील वीडियो बनाकर बालिग होने तक कई बार रेप करता रहा। पिछले पांच सालों में उसके साथ कई बार रेप किया गया। आर्य समाज में शादी के बाद उसे छोड़ दिया। मुरलीपुरा थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसीपी (झोटवाड़ा) प्रमोद स्वामी कर रहे है।पुलिस ने बताया कि चरण नदी निवासी 22 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि 17 साल की उम्र में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसको अपनी प्यार में फांस लिया। लव-अफेयर में फंसाकर नाबालिग होते हुए भी उसके साथ रेप किया। रेप के दौरान अश्लील फोटो-वीडियो भी आरोपी ने बनाए।शादी करने की कहकर उसके साथ रेप करने लगा। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर पिछले 5 सालों में लगातार कई बार उसके साथ रेप किया गया। दबाव बनाने पर आरोपी ने उससे आर्य समाज में शादी भी की। साजिश के तहत शादी करने के बाद उसे छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
यह भी पढ़ें
5761600cookie-checkअश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, 5 सालों में कई बार किया रेप
Comments are closed.