बैतूल: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैतूल भाजपा की तैयारियां तेजी से चल रही है। पार्टी जिले की सभी नगरीय निकायों में समन्वय बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि टिकटों से लेकर पर्चे दाखिल करने, नाम वापसी और असंतुष्टों को मनाने के लिए मशक्कत न करनी पड़े। इसी दृष्टि से पार्टी ने जिले के सभी 7 निकायों में संयोजक नियुक्त किए है।नगरीय निर्वाचन 2022 के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने संभाग प्रभारी पंकज जोशी, जिला प्रभारी सुजीत जैन की सहमति से सभी सातों निकाय में संयोजक घोषित किए है। वसंत बाबा माकोडे नगर पालिका परिषद बैतूल, सुषमा नरवरे आमला, डा.जी.ए.बारस्कर मुलताई, जितेन्द्र वर्मा नगर परिषद बैतूलबाजार, प्रशांत गावंडे घोडाडोगरी, ऋषभदास सावरकर भैसदेही और सतीश मिश्रा को नगर परिषद शाहपुर का संयोजक घोषित किया गया है।

Comments are closed.