लुधियाना: हड़ताल पर बैठे छात्र शिवम को मनाने पहुंचे विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी।पंजाब के लुधियाना में गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। विधायक के समझाने के बाद भी छात्र धरने पर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान एक छात्र की हालत बिगड़ गई, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें यूनिवर्सिटी के वर्ष 2017 बैच के स्टूडेंट्स गुरुवार से OPD के बाहर इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी रविवार सुबह संघर्ष कर रहे छात्रों से मिलने गए थे। विधायक गुरप्रीत बस्सी ने छात्रों से कहा कि मेरी बात मंत्री से हुई है। मंत्री मीत हेयर ने उन्हें कल बुलाया है।विधायक गोगी ने उनसे कहा कि छात्र हमारे देश का भविष्य हैं। विधायक गोगी के कहने के बावजूद छात्रों का धरना जारी रहा। छात्रों ने कहा कि जब तक मांगों को माना नहीं जाता संघर्ष जारी रहेगा। बता दें पिछले 4 दिनों से इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल और मरणव्रत पर बैठे हैं। जिस छात्र की आज हालत बिगड़ी है उसे मरणव्रत पर बैठे आज 4 दिन हो गए थे।संघर्ष के पहले दिन इंटर्नशिप कर रहे शिवम शर्मा मरणव्रत पर बैठे थे। बुधवार को वाइस चांसलर डॉ. इंद्रजीत सिंह की ओर से इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों के मुद्दे को अकेडमिक काउंसिल और यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन विद्यार्थियों ने कहा था कि लिखित में उनकी समस्या का हल किया जाए। छात्रों का कहना है कि बाकी राज्यों मे इंटर्नशिप भत्ता 15 हजार से 25 हजार तक है, लेकिन पंजाब में सिर्फ 6500 रुपए भत्ता दिया जा रहा है। छात्रों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें
6882100cookie-checkअस्पताल में कराया भर्ती; लुधियाना में 4 दिन से इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने की कर रहे मांग
Comments are closed.