ग्वालियर । राजस्थान में बने कम दवाब के क्षेत्र की वजह से सोमवार का शहर का मौसम बदल गया। बारिश व आंधी से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई। इससे दिन में गर्मी की वजाए ठंडक अहसास हुआ। जब दोपहर ढाई बजे गर्मी अपने चरम पर होती है, उस वक्त शहर का तापमान 25 डिग्री पर आ गया। इस कारण रात की तुलना में दिन ज्यादा ठंडा रहा। गर्मी के सीजन में 69 दिन बाद ऐसा मौसम देखा है। 25 से 30 किमी प्रतिघंटा की गति से शहर में आंधी चली, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। दो से चार घंटे तक लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा।
यह भी पढ़ें
5239000cookie-checkआंधी बारिश से दिन का तापमान हुआ कम
Comments are closed.