आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के पौने तीन घंटे से अधिक लेट होने पर आफिस नहीं पहुंच पाए सैकड़ों लोग, बढ़ी दैनिक यात्रियों की परेशानी
फरीदाबाद: रेल अधिकारियों का कहना, मथुरा के पास कोई आ गया था ट्रेन की चपेट में, रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही डेडबॉडी, इसलिए लेट हुई ट्रेन।पलवल नई दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस गुरुवार को पौने तीन घंटे से अधिक देरी से पहुंचने के कारण बड़ी संख्या में लोग समय पर आफिस नहीं पहुंच पाए। अधिकांश लोगों ने प्राइवेट वाहनों के सहारे किसी तरह कार्यालय पहंुचे। इस गाड़ी के लेट होने का कारण मथुरा और कोसीकलां के बीच में किसी व्यक्ति के चपेट में आने के कारण ट्रेन रोकनी पड़ी। इसी के चलते ट्रेन लेट होती चली गई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अपने निर्धारित समय से 3.10 मिनट की देरी से पहुंची।बता दें कि आगरा कैंट से चलकर नई दिल्ली तक जाने वाली 14211 आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 8.18 बजे पलवल पहुंचती है। यहां से बल्लभगढ़ सुबह 8.39 बजे और ओल्ड फरीदाबाद पहुंचने का समय 8.51 बजे का है। इस ट्रेन से कोसीकलां, होडल तक के दैनिक यात्री बल्लभगढ़, फरीदाबाद और नई दिल्ली तक ड्यूटी करने आते जाते हैं। लेकिन गुरुवार को हजारों दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। क्योंकि ट्रेन अपने निर्धारित समय से ढाई से पौने तीन घंटे की देरी से चल रही थी। रेल अधिकारियों ने बताया कि मथुरा कोसीकलां के बीच में काेई व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया था। उसकी डेडबॉडी रेलवे लाइन पर पड़ी थी। इसलिए ट्रेन आगे नहीं चली। जीआरपी व आरपीएफ के आने और शव को हटाए जाने के बाद ट्रेन रवाना हो सकी। गुरुवार को इंटरसिटी पलवल 2 घंटे 37 मिनट, बल्लभगढ़ 2 घंटे 46 मिनट, फरीदाबाद 2 घंटे 55 मिनट और नई दिल्ली 3 घंटे 10 मिनट की देरी से पहुंची।
Comments are closed.