आगरा: आगरा में संवेदनशील इलाकों में सुबह पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।कानपुर में हुए दंगे को देखते हुए आज (शुक्रवार) को जुमे नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। एसएसपी एसके सिंह ने फोर्स के साथ सुबह संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। रात को भी पुलिस अधिकारियों ने मय फोर्स के फुट पेट्रोलिंग की। सुबह संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए। आगरा में पुलिस सुबह से ही अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया है। मंटोला, ढोलीखार, रकाबगंज, ताजगंज, छत्ता, लोहामंडी आदि क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर शहर के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। लोग घरों से बाहर निकलकर भारी संख्या में सड़कों पर पुलिस के फ्लैग मार्च को देखते रहे। शहर में कहीं भी कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करे, इस पर पुलिस की कड़ी नजर है। आज जुमे की नमाज को लेकर उन तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है, जिन्होंने भड़काऊ बयान दिए हैं और माहौल खराब करने की कोशिश की थी। खुफिया पुलिस भी सक्रिय है।आगरा में मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनातसुबह से ही मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने सुबह संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया। इधर, एसपी सिटी विकास कुमार, सीओ छत्ता, सीओ लोमामंडी आदि के द्वारा मय फोर्स के सार्वजनिक स्थलों पर फुट पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की चेकिंग भी कराई।
यह भी पढ़ें
5679300cookie-checkआगरा में संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Comments are closed.