अलीगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एकता का संदेश लेकर दौड़े आरपीएफ जवानदेश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव लगातार जारी है। अमृत महोत्सव के तहत सरकारी विभागों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और एकता का संदेश दिया जा रहा है।रेलवे की ओर से भी लगातार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। प्रयागराज मंडल के निर्देशानुसार अलीगढ़ जंक्शन की RPF पोस्ट पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ और इसमें रेलवे प्रोक्टशन फोर्स के जवानों ने हिस्सा लिया। पुरुषों के साथ एकता का संदेश देने के लिए महिला जवान भी इसमें शामिल हुई। यह दौड़ शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।स्टेशन से शुरू हुई यह दौड़ शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरीजवानों ने 3 किलोमीटर की लगाई दौड़आरपीएफ के जवानों ने एकता का संदेश देने के लिए ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया। इसमें आरपीएफ के 30 जवान शामिल हुए और उन्होंने रेलवे स्टेशन से दौड़ की शुरूआत की। जिसके बाद सभी ने 3 किलोमीटर तक दौड़ लगाई और एकता का संदेश दिया।शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह रैली अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आकर समाप्त हुई। जहां पर पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा ने जवानों का स्वागत किया और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह लगातार ऐसे ही आमजनों को जागरुक करते हुए देश की अखंडता को कायम रखें।आरपीएफ में लगातार जारी हैं कार्यक्रमआजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ के कार्यक्रम लगातार जारी हैं। इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया कि अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत स्टेशन में ठंडे पानी का वितरण, छोटे बच्चों को किताबें और शिक्षण सामग्री का वितरण, लोगों के लिए जागरुकता कार्यक्रम जैसे विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। यह आयोजन 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेंगे। उच्च अधिकारियों की निगरानी में सारे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें
6731400cookie-checkआजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे हैं कार्यकम, RPF जवानों ने लगाई 3 किलोमीटर दौड़
Comments are closed.