जालंधर: पंजाब वुमेन टीम के साथ कोच सुखवीर सिंह व मैनेजर लवप्रीत कौर।पंजाब की 20 सदस्यीय टीम में जिले की आठ लड़कियांचैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने के लिए पंजाब की टीम शुक्रवार सुबह रवाना होगी और 19 जून को मैदान में रिपोर्ट करेगीफुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से इसी महीने गुवाहाटी में 22 जून से शुरू होने वाले अंडर-17 वुमेन नेशनल चैंपियनशिप की शुरुआत की जा रही है। 22 जून से 4 जुलाई तक इस चैंपियनशिप में सभी स्टेट टीमें हिस्सा लेंगी। वीरवार को पंजाब टीम का ऐलान किया गया, जिसमें गर्व की बात है कि पहली बार जिले की 8 खिलाड़ियों को स्टेट टीम में खेलने का मौका मिला है। इसमें से प्रमुख रूप से वाईएफसी रुड़का कलां, वाईएफसी बुंडाला और समराय जंडियाला फुटबॉल क्लब की लड़कियों को खेलना का मौका मिला है। चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने के लिए पंजाब की टीम शुक्रवार सुबह रवाना होगी और 19 जून को मैदान में रिपोर्ट करेगी। पंजाब की ई ग्रुप में शामिल किया गया है, जिसमें पंजाब टीम अपना पहला मुकाबला 22 जून को केरला के साथ खेलेगी।इसके बाद 24 को पंजाब और लद्दाख, 26 को पंजाब और नागालैंड के साथ टीम अपने पूल का अंतिम मैच खेलेगी। चैंपियनशिप में 2 जुलाई को क्वार्टर फाइनल मुकाबले और 4 जुलाई को फाइनल मुकाबला इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम गुवाहाटी में खेला जाएगा। पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी विजय बाली ने बताया कि टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है और गर्व की बात है कि जालंधर के अलग-अलग क्लबों से आधा दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि पंजाब वुमेन टीम भी फुटबॉल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और उम्मीद है कि इस बार भी पंजाब टीम अन्य टीमों को हराकर आगे बढ़ेगी। टीम के साथ समराय-जंडियाला फुटबाल क्लब से सुखवीर सिंह हेड कोच, वाईएफसी से सुखविंदर को असिस्टेंट कोच, समराय-जंडियाला फुटबाल क्लब से लवप्रीत कौर को मैनेजर, अदिति पतकर को फिजिओ नियुक्त किया गया है।इन खिलाड़ियों ने बनाई अपनी जगहवाईएफसी रुड़का कलां- डिफेंडर मुस्कान कौर, डिंपल, मिड फील्डर रजनीत कौर, करीना, फारवर्ड नेहावाईएफसी बुंडाला- डिफेंडर शिवानी, गोलकीपर जसमीत कौर एसजेएफसी- मिड फील्डर पलक, डिफेंडर हिना

Comments are closed.