जोधपुर: आटा, दाल, चावल व गुड़ पर प्रस्तावित पांच प्रतिशत जीएसटी लागू करने के विरोध में शनिवार को जोधपुर शहर की तीनों प्रमुख मंडियां बंद रहेगी। केंद्र सरकार 18 जुलाई से इन जिंसों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लागू कर देगी। इसके बाद इनके दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी। जीएसटी काउंसिल की 47वीं मीटिंग में लिए गए फैसलों के बाद अब सभी अनब्रांडेड अनाज जीएसटी के दायरे में आ गए हैं। पहले से महंगाई से बेहाल लोगों पर बोझ बढ़ना तय माना जा रहा है।जीएसटी लागू करने के विरोध में शनिवार को जोधपुर की तीनों मंडियां बंद रहेगी। राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के आह्वान पर मंडोर मंडी खाद्य व्यापार संघ, जोधपुर खाद्य व्यापार संघ बासनी व जीरा मंडी में लगभग 70 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होगा। जीएसटी काउंसिल की तरफ पैक्ड अनब्रांडेड गेहूं-चावल-आटा, दालों को जीएसटी के दायरे में लाने की तैयारी की जा चुकी है।हर घर में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले इन खाद्य जिंसों पर पांच प्रतिशत जीएसटी चुकाना होगा। मंडोर मंडी खाद्य व्यापार संघ के सचिव धर्मेंद्र भंडारी ने बताया कि 5 प्रतिशत जीएसटी लागू करने पर देशभर में महंगाई बढ़ेगी। इसके विरोध में मंडियां एक दिन के लिए बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें
6838300cookie-checkआज बंद रहेंगी जोधपुर शहर की तीनों मंडियां
Comments are closed.