निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। चुनाव आयोग आज हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग आज सिर्फ हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, जबकि गुजरात में चुनाव की घोषणा दिवाली के बाद होगी।
गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल आठ जनवरी को समाप्त होगा। आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल ही में दोनों राज्यों का दौरा किया था। दोनों ही राज्यों में सत्ता में भाजपा काबिज है।
2017 के चुनाव में भाजपा ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में भाजपा ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार दोनों में आम आदमी पार्टी भी बड़े जोर-शोर से प्रचार कर रही है। इस बार का चुनावी मुकाबला काफी रोचक रहने वाला है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दावा कर चुके हैं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है और हिमाचल में भी बड़ी जीत हासिल करेंगे।
Comments are closed.