चंडीगढ़: मेडल सेरेमनी के दौरान खिलाड़ी।खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज छठे दिन हॉकी के फाइनल मुकाबले होंगे। साथ ही फुटबाल के सेमी फाइनल मुकाबले पंजाब विश्वविद्यालय में होंगे। फुटबाल के मुकाबले हरियाणा वर्सेस झारखंड, हरियाणा वर्सेज तमिलनाडू, साइकिलिंग, टेबिल टेनिस, स्विमिंग, हैंडबॉल, बॉस्केटबॉल, खो खो, बॉक्सिंग और जूडो के अलग-अलग कैटेगरी के मुकाबले खेले जाएंगे।हरियाणा अब तक सबसे आगेहरियाणा खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेडल तालिका में अभी तक सबसे आगे चल रहा है। हरियाणा ने 96 पदक हासिल किए हैं, जिनमें 33 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 कांस्य पदक शामिल हैं। महाराष्ट्र 32 गोल्ड सहित कुल 85 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है। मणिपुर ने 13 गोल्ड सहित 18 मेडल, कर्नाटक ने 10 गोल्ड के साथ 31 मेडल, तमिलनाडु ने 10 गोल्ड के साथ 30 मेडल जीते हैं।
यह भी पढ़ें
5679600cookie-checkआज हॉकी के फाइनल और फुटबाल के सेमीफाइनल मुकाबले, हरियाणा अब तक सबसे आगे
Comments are closed.