50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

आधा दर्जन शटल ट्रेनों के कैंसिल होने से हजारों यात्री नहीं पहुंच पाए ड्यूटी पर, घर लौटने को हुए मजबूर

फरीदाबाद: पलवल-नई दिल्ली सेक्शन की लाइफ लाइन आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस से भी नहीं मिली राहत, सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर।सोमवार को बुलाए गए भारत बंद का सबसे बड़ा असर दैनिक रेल यात्रियों पर पड़ा। पलवल-नई दिल्ली सेक्शन की अाधा दर्जन शटल ट्रेनों के कैंसिल होने से हजारों यात्री अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए। इस रूट की लाइफ लाइन कही जाने वाली आगरा इंटरसिटी में भीड़ इतनी अधिक थी कि स्टेशनों पर खड़े यात्री कोच के अंदर घुस तक नहीं पाए। आखिर में मायूस होकर उन्हें वापस लौटना पड़ा।सबसे अधिक परेशानी पलवल और होडल के बीच और असावटी रेलवे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को हुई। ट्रेनों के कैसिंल होने का असर रोडवेज आैर प्राइवेट वाहनों पर भी पड़ा। पलवल बस अड्‌डे पर लेागों की भीड़ एकत्र रही। राहत की बात यह है कि पुलिस की मुश्तैदी के चलते कोई भी शरारती तत्व कहीं पर भी उपद्रव नहीं कर सका। रेलवे स्टेशन से लेकर नेशनल हाईवे तक 3500 से अधिक पुलिस और आरपीएफ जवान तैनात रहे।पलवल रेलवे स्टेशन पर आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने से मची मारामारीयात्री स्टेशन पर पहुंचे तब पता चला ट्रेन कैंसिलभारत बंद को देखते हुए उत्तर रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर रविवार देर शाम मथुरा-पलवल-फरीदाबाद-गाजियाबाद जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को सोमवार का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया। इसकी जानकारी दैनिक यात्रियाें को नहीं थी। सोमवार को यात्री जब पलवल अथवा अन्य स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे तब पता चला कि कोई भी शटल ट्रेन नहीं चलेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पलवल नई दिल्ली सेक्शन की शटल 04407 पलवल-गाजियाबाद, 04967 पलवल- गाजियाबाद, 04419 मथुरा-गाजियाबाद, 04413 पलवल-गाजियाबाद, 04439 पलवल-गाजियाबाद, 04437 पलवल-गाजियाबाद शटल बंद की गई थी।ट्रेन कैंसिल होने से पलवल स्टेशन के बाहर खड़े दैनिक यात्रीचार स्टेशनों के यात्री नहीं कर पाए सफरलोकल ट्रेनों के कैंसिल होने से सबसे अधिक असर चार स्टेशनों, बंचारी, शोलाका, रूंधी और असावटी स्टेशनों के यात्रियों पर पड़ा। क्योंकि इन स्टेशनों पर कोई भी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज नहीं है। हालांकि रेलवे ने आगरा इंटरसिटी आैर गीता जयंती एक्सप्रेस चलाई थी। लेकिन इससे भी कोई खास राहत नहीं मिली। क्यांेकि 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस का होडल के बाद सीधे पलवल में स्टापेज है। पलवल से फरीदाबाद, निजामुद्दीन और दिल्ली। ऐसे में बीच के स्टेशनों के यात्री बैठ ही नहीं सकते। जबकि आगरा इंटरसिटी का स्टापेज होडल के बाद पलवल। पलवल से आगे सभी स्टेशनों पर रुककर चलती है। इस ट्रेन में भीड़ इतनी अधिक रही कि पलवल में कुछ लोग बड़ी मुश्किल से कोच में घुस पाए। जबकि असावटी स्टेशन से एक भी यात्री कोच के अंदर घुस नहीं पाए।सुरक्षा के मद्देनजर होडल रेलवे स्टेशन पर गश्त करती जीआरपीस्टेशनों से हाईवे तक कड़ा पहराकिसी अप्रिय घटना को देखते हुए रेलवे स्टेशनों से लेकर नेशनल हाईवे तक पुलिस का कड़ा पहरा रहा। हाईवे पर निजी वाहनों से जाने वालों पर भी नजर रखी जा रही थी। खासकर युवाओं की जांच हो रही थी ताकि कोई दिल्ली की सीमा में न घुस पाए। खुफिया एजेंसियों ने पलवल से होडल के बीच में गड़बड़ी होने की आशंका जताई थी। ऐसे में आरपीएफ, जीआरपी और लोकल पुलिस स्टेशनों पर बड़ी संख्या में मुश्तैद रही। देरशाम तक कहीं से भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

604080cookie-checkआधा दर्जन शटल ट्रेनों के कैंसिल होने से हजारों यात्री नहीं पहुंच पाए ड्यूटी पर, घर लौटने को हुए मजबूर
Artical

Comments are closed.

फर्जी कॉल और मैसेज के खिलाफ DoT और WhatsApp की तैयारी, शुरू किया ‘Scam Se Bacho’ अभियान     |     Mission to Transform Fabric Waste into Hope     |     शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स में 1131 और निफ्टी 50 में 326 अंकों की उछाल     |     Revolutionizing Hope as Noida’s Best IVF Specialist     |     छात्र ध्यान दें, CUET UG पर 3 बड़ी अपडेट, परीक्षा पैटर्न बदलने की तैयारी में यूजीसी, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, देखें खबर     |     Aesthetics Redefined by Cocoona Launches Premier Clinic on Golf Course Road, Gurugram     |     Parimatch Introduces Exclusive Markets for Nicholas Pooran and Sunil Narine Ahead of the Indian T20 League     |     ‘No such data maintained centrally,’ Govt on Kumbh stampede toll in Lok Sabha | India News     |     Bihar News: Falakaha Police Station In-charge Suspended In Asi Rajiv Ranjan Mall Murder Case, Purnea Dig – Amar Ujala Hindi News Live     |     Holi Party Was Just An Excuse Businessman Could Not Understand His Wife’s Murderous Intentions – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088