हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के एक बार फिर बड़ा अग्निकांड हुआ है। आनी खंड की कोहिला पंचायत के दूरदराज गांव जाओं आरन में शनिवार सुबह भयानक आग भड़क गई। आग में तीन मकान जलकर राख हुए हैं। आग में करीब 20 कमरे आग की भेंट चढ़े हैं और मकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। लकड़ी के मकान होने के कारण आग एकाएक प्रचंड हो गई।शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे के आसपास एक मकान से आग भड़कनी शुरू हुई और देखते ही देखते साथ लगते बाकी मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार जाओं आरन गांव के दासु राम, राजू राम और चमन लाल के तीन दो-दो मंजिला मकानों के करीब 20 कमरे इस आग की भेंट चढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें
5376700cookie-checkआनी के गांव में आग लगने से 20 कमरे जलकर हुए खाक
Comments are closed.