सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 जुलाई 2022 को ऊर्जाधानी सिंगरौली आ रहे है। सिंगरौली में यह इनका पहला दौरा है। केजरीवाल सिंगरौली महापौर प्रत्याशी श्रीमती रानी अग्रवाल एवं सभी 45 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे। इस बात की पुष्टि कल आम आदमी पार्टी सिंगरौली की पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती रानी अग्रवाल ने की।
उल्लेखनीय है की आम आदमी पार्टी के सर्वे में ये बात सामने आयी है की मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में सिंगरौली नगर निगम में आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
पार्टी के सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल का सिंगरौली आना ये साबित करता है की पार्टी इस शहर कोई लेकर गंभीर है.
यह भी पढ़ें
इस संबंध में महापौर प्रत्याशी श्रीमती रानी अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जिसमे श्रीमती रानी अग्रवाल ने बताया कि 2 जुलाई को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाराणसी से सड़क मार्ग से सिंगरौली आयेंगे। श्रीमती रानी अग्रवाल ने बताया कि रोड मैप की तैयारी हो रही है।
6228000cookie-checkआम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 2 जुलाई को आएंगे मध्यप्रदेश

Comments are closed.