मथुरा: कार्यक्रम के समापन पर अलग अलग राज्यों से आये प्रतिनधियों के साथ आरएसएस के सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपालमथुरा के वृंदावन में आरोग्य पीठ न्यूरो थैरेपी आरोग्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। केंद्र का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल संघ के पश्चिम उत्तर क्षेत्र प्रमुख महेन्द्र, केशव धाम के निदेशक ललित जी, भागवताचार्य संजीव कृष्ण शास्त्री और कौशलाचार्य राम गोपाल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम का दीप प्रज्वल्लन कर शुभारम्भ करते अतिथिकार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुये डॉ कृष्ण गोपाल ने भारत के अलग अलग प्रांत से आये हुये विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि असाध्य रोगियों के लिए न्युरो थैरेपी आशा कि किरण बन रही है। घुटना कमर व गाठिया जैसे असाध्य रोगों मे रोगियों के लिये न्यूरो थैरेपी कारगर साबित होती दिख रही है। मस्तिष्क के प्रमुख रसायनों में से किसी एक की भी कमी होने से सेंट्रल नर्वस सिस्टम बिगड़ जाता है ।तब हम न्यूरो थैरेपी द्वारा आंत के नर्वस सिस्टम को सही कर मस्तिष्क की उस बिमारी को ठीक करते है।न्यूरो थैरेपी के जरिये ट्रीटमेंटन्यूरो थैरेपी वैदिक ज्ञान के साथ विज्ञान से भी रखती है सामंजस्यसह सर कार्यवाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यूरो थैरेपी न केवल एक वैदिक ज्ञान है । बल्कि विज्ञान से भी सामंजस्य रखती है ।खास तरीकों से शरीर की विभिन्न ग्रंथियों को उकास कर शरीर के अन्दर रक्त संचार की गड़बड़िया को ही नही बल्कि हार्मोंस, ऐजाइम्स और विटामिन इत्यादि के असंतुलन को भी सुधारते है । पुरानी बीमारियों में समय अधिक लगता है अतः रोगी के रिश्तेदार को उपचार सिखाया दिया जाता है ताकि उन्हें लंबे समय तक असुविधा ना हो।आरोग्य पीठ ने न्यूरो थैरेपी से दिया 2000 युवकों को स्वरोजगारसह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल जी ने कहा कि न्यूरो थैरेपी बिना दवा, बिना दर्द के तथा बिना किसी कुप्रभाव के रोगों का उपचार करती है। उन्होंने कहा कि उनका स्वयं का अनुभव भी कुछ इसी प्रकार का है । उस साधना का साक्षात्कार मुझे भी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जहां देश की आधी से अधिक आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन – यापन करते हो और रोगियों की संख्या दिन -प्रतिदिन गुणात्मक वृद्धि कर रही हो। उन रोगों का उपचार भी संभव न हो रख-रखाव भी मंहगा होने के कारण सामान्य व्यक्ति भी पहुंच से बहुत दुर की बात है। ऐसे मे न्युरो थैरेपी सामान्य जन के लिये आशा की किरण साबित हो रही है।मंच पर मौजूद आरएसएस के सह सर कार्यवाह और अन्य अतिथिन्यूरो थैरेपी को घर घर पहुंचाने का किया जा रहा कार्य : संजीव कृष्णविश्व ने सदैव भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को अपनाया है और उनका सम्मान किया । आज विश्व के अनेक देशों मे योग केन्द्र है। इसका प्रचार व प्रसार हुआ है । इसी उम्मीद से विश्व कल्याण हेतु न्युरो थैरेपी को विश्व की आवश्यकता समझते है। भागवताचार्य संजीव कृष्ण ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार स्वामी रामदेव ने योग को भारत सहित दुनिया के घर-घर में पहुंचाया उसी तरह आचार्य राम गोपाल दीक्षित न्यूरो थैरेपी को दुनिया के अन्दर घर घर मे पहुंचाने का कार्य कर रहे है। इनका यह कार्य लोक कल्याण का कार्य है ।यह रहे उपस्थितइस अवसर पर संरक्षक गोविंद राम अग्रवाल, मनोज राघव, नवीन कपूर, अन्जू शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गोयल व्यवस्था प्रमुख ने किया।
यह भी पढ़ें
6937200cookie-checkआरएसएस के सह सर कार्यवाह ने वृंदावन में किया केंद्र का शुभारंभ
Comments are closed.