इंदौर: 1 जून से चल रही नीलामी मंगलवार रात 12 बंद हुई। इस नीलामी की खास बात यह रही कि कोई नई सीरीज नहीं होने के बाद भी 65 नंबर नीलाम हो गए। बताया जा रहा है कि नीलामी में सबसे महंगा नंबर कार का 0088 नंबर 31 हजार रुपये में नीलाम हुआ। जबकि कार का 4000 नंबर 30 हजार रुपये नीलाम हुआ। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे महंगा नंबर 0001 बिका है।शहर के एक उद्योगपति ने 13 लाख रुपए में यह नंबर खरीदा था। वहीं आरटीओ अधिकारियों ने बताया कि नीलामी 1 जून से शुरू हो गई थी, जो 7 जून की रात 12 बजे तक चली। नीलामी के दौरान मंगलवार सुबह तक सिर्फ 32 नंबरों पर ही बोली लगी थी। लेकिन शाम होते होते नंबरों की संख्या 65 हो गई। बताया जा रहा है कि अधिकांश नंबर अपने बेस प्राइज में ही बिके हैं।अब यह करना होगामंगलवार रात को खत्म हुई नीलामी में जिन लोगों ने नंबर खरीदे हैं। उन्हें अब आरटीओ अधिकार पत्र देगा, जिसके आधार पर वह अपने व्हीकल पर 2 माह के अंदर खरीदे हुए नंबर का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं जो नंबर बेस प्राइस से ज्यादा कीमत में बिके है। उन्हें सात दिनों में शेष राशि जमा करवाना है। अगर वह राशि नहीं जमा कराते हैं तो विभाग उनके पैसे जब्त कर नंबर सीज कर लेगा।

Comments are closed.