लखनऊ | वृद्धा के शव के अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी जा रहा शव वाहन सोमवार रात आवारा गोवंश से टकरा कर पलट गया। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान मिनी बस के पीछे चल रही कार भी गोवंश से टकरा गई। दोनों वाहनों में सवार 11 लोग जख्मी हुये हैं। सभी लोग लखनऊ के ही निवासी हैं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।लखनऊ के हैदरगंज चौराहा के समीप 09, लक्ष्मणगंज निवासी केदार नाथ मिश्र की पत्नी राजरानी मिश्र की सोमवार को मौत हो गई थी। देर रात उनका पार्थिव शरीर लेकर परिजन व रिश्तेदार वाराणसी के लिए रवाना हुए। इसके लिए मेडिकल कॉलेज के समीप एक शव वाहन किराये पर लिया गया था। वाहन को बहराइच जिले के करमुल्लापुर निवासी ओमकार यादव चला रहा था।

Comments are closed.