आस्ट्रेलिया ने रविवार को कहा कि एक चीनी लड़ाकू विमान ने खतरनाक युद्धाभ्यास किया, जिससे दक्षिण चीन सागर के ऊपर उसके एक समुद्री निगरानी विमान की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया। रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में 26 मई की घटना में चीनी वायु सेना के जे -16 ने नियमित गश्त पर आस्ट्रेलिया के पी -8 ए पोसीडान समुद्री निगरानी विमान को रोक दिया।मंत्रालय ने कहा कि रोकने के परिणामस्वरूप ‘खतरनाक’ युद्धाभ्यास हुआ, जिसने पी -8 विमान और उसके चालक दल के लिए सुरक्षा खतरा पैदा कर दिया। इसमें कहा गया है कि आस्ट्रेलियाई सरकार ने इस घटना को लेकर चीनी सरकार के सामने अपनी चिंता जताई है। इस घटना पर बीजिंग की ओर से रविवार को कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई।

Comments are closed.