क्वाड सदस्य देशों ने 2023 में अगला व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन आस्ट्रेलिया में आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है। मंगलवार को क्वाड नेता के संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई। मंगलवार को आयोजित क्वाड समिट की मेजबानी जापान ने टोक्यो में की थी।शिखर सम्मेलन नेताओं के लिए भारत-प्रशांत क्षेत्र के विकास और पारस्परिक हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का एक अवसर था। क्वाड समिट ने समुद्री क्षेत्र, अंतरिक्ष, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और साइबर सुरक्षा में निरंतर सहयोग के लिए एक नई पहल का शुभारंभ किया।
क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों ने पूर्व और दक्षिण चीन सागर सहित नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चुनौतियों का सामना करने का वचन दिया और यथास्थिति को बदलने की कोशिश करने वाली किसी भी जबरदस्ती, उत्तेजक या एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध किया।क्वाड सदस्यों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, हम अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करेंगे। हम किसी भी जबरदस्ती, उत्तेजक या एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हैं जो यथास्थिति को बदलने और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें
5256700cookie-checkआस्ट्रेलिया में 2023 में होगा अगला व्यक्तिगत क्वाड शिखर सम्मेलन
Comments are closed.