प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ शहर में आज सुबह 9 बजे के करीब में महेश नवमी के पर्व के अवसर पर माहेश्वरी समाज के द्वारा भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे मौजूद रहे। शोभायात्रा में सबसे आगे धर्म की पताका लेकर अश्व पर सवार दो युवक चल रहे थे। पीछे बैंड बाजे की भक्ति धुन पर महिला सहित पुरुष भजनों पर नृत्य करते हुए नजर आ रहे थे।महाप्रसादी का किया वितरणशोभायात्रा में सवार भगवान शिव की अनोखी झांकी का जगह-जगह माहेश्वरी समाज के लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो पर होकर निकली। कोरोना संक्रमण की महामारी के 2 सालों बाद आज माहेश्वरी समाज के द्वारा धूमधाम के साथ महेश नवमी के पर्व को मनाया गया है। शोभा यात्रा के समापन के बाद भगवान महादेव व माता पार्वती की महाआरती कर प्रसाद वितरित की जाएगी।माहेश्वरी समाज की प्राचीन मान्यतामाहेश्वरी समाज के अनुसार उनके पूर्वज क्षत्रिय वंश के थे। शिकार के दौरान वे ऋषियों के शाप से ग्रसित हुए। तब इस दिन भगवान शिव ने उन्हें शाप से मुक्त कर उनके पूर्वजों की रक्षा की और उन्हें हिंसा छोड़कर अहिंसा का मार्ग बतलाया था। युधिष्ठिर संवत 9 ज्येष्ठ माह शुक्ल नवमी के दिन भगवान महेश और आदिशक्ति माता पार्वती ने ऋषियों के श्राप के कारण पत्थर बने हुए 72 क्षत्रिय उमराओं को श्रापमुक्त किया और पुनर्जीवन किया। तब से ही यह समुदाय ‘माहेश्वरी’ नाम से प्रसिद्ध हुआ।

Comments are closed.