हम सभी का इंतजार खत्म हो चुका है! 2019 में आई फिल्म ‘जोकर’ का सीक्वल बनने जा रहा है। हाल ही में निर्देशक टॉड फिलिप्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर इस अमेरिकन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के दूसरे पार्ट “जोकर: फोली ए ड्यूक्स” की आधिकारिक घोषणा कर दी है। वहीं जोकर के किरदार के लिए हॉलीवुड एक्टर जॉकिन फोनिक्स को साइन किया गया है। ‘जोकर 2’ एक म्यूजिकल फिल्म हो सकती है, जिसमें हार्ले क्वीन के रोल को इंट्रोड्यूज किया जाएगा। अगर मेकर्स लेडी गागा को यह किरदार निभाने के लिए मना लेते हैं तो यह गायिका का पहला सुपरहीरो रोल होगा। इससे पहले, सुसाइड स्क्वाड और एक स्टैंडअलोन फिल्म, बर्ड्स ऑफ प्री सहित जैसी डीसीईयू फिल्मों में मार्गोट रॉबी ने क्वीन की भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें
5803200cookie-checkआ रहा है फिल्म ‘जोकर’ का दूसरा पार्ट
Comments are closed.