इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई को रिशेड्यूल टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा था, जब कप्तान रोहित शर्मा कोविड के कारण आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए थे। टीम के पास इंग्लैंड को आखिरी मैच में हराकर सीरीज अपने नाम करने का मौका था। लेकिन जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाली टीम की चौथे और पांचवें दिन मैच में पकड़ ढीली पड़ गई, जिसका फायदा उठाते हुए इंग्लैंड की नए विचारधार वाली टीम ने भारत के 350 से ज्यादा रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी रोहित शर्मा की कमी खली। ओपनर पुजारा और गिल टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। वहीं टीम के इस हार के बाद मैच में भारत के लिए अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें
6527600cookie-checkइंग्लैंड से मिली हार पर सपना टूटा लेकिन हिम्मत नहीं
Comments are closed.