लुधियाना: बूट पॉलिश करते छात्र।पंजाब के शहर लुधियाना में आज गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (गडवासू) के स्टूडेंट्स ने फिरोजपुर रोड पर लोगों के बूट पॉलिश करके, मैगी बनाकर बेचने जैसे तरीकों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार इंटर्नशिप वाले छात्रों के भत्ते में बढोत्तरी नहीं कर रही, जिस कारण छात्रों को आर्थिक रूप से तंगी का सामना करना पड़ रहा है।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी पंजाब में नंबर एक होने के बावजूद पिछड़ रही है। यहां के छात्रों को इंटर्नशिप भत्ता काफी कम दिया जा रहा है। छात्रों ने कहा कि वार्षिक फीस में हर वर्ष 10 फीसदी बढ़ोत्तरी की जाती है, जबकि इंटर्नशिप भत्ता में करीब 15 वर्ष से कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई।बाकी राज्यों से दोगुणा फीस होने के बावजूद उन्हें भत्ता 2.5 गुणा कम दिया जा रहा है। वहीं 5वें और छठे वेतन आयोग के अनुसार, वेटरनरी और मेडिकल अफसरों को एक ही वेतन पर रखा गया है। बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (बीवीएससी) व पशुपालन (एएच) 2017 बैच के स्टूडेंट्स ने गेट नंबर पांच के बाहर बूट पालिश किए और नींबू पानी बेचा।छात्र बताते हैं कि फिलहाल उन्हें 6200 रुपए प्रति महीना दिया जा रहा है, जबकि अन्य राज्यों में यह भत्ता 15,000 रुपए से 25,000 रुपए के बीच दिया जाता है। बूट पॉलिश का स्टाल लगाकर बैठे विद्यार्थी अभिनव, अमनदी ने कहा कि सरकार को उनकी मांगों की तरफ ध्यान देना पड़ेगा नहीं तो संघर्ष किया जाएगा। छात्रों ने सुबह से अभी तक बूट पालिश करने वाले छात्रों ने 600 रुपए कमाए। वहीं मैगी बनाकर बेचने वाले छात्रों ने 1800 रुपए कमा लिए।

Comments are closed.