इंदौर में सुलभ शौचालयों पर चिपकाए औरंगजेब मुत्रालय के पोस्टर मध्यप्रदेश By Rehnews LTD On May 29, 2022 वाराणसी (UP) की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद की आग अब इंदौर तक पहुंच गई है। इंदौर में एक संगठन ने शहर के 5 से 6 सार्वजनिक शौचालयों पर औरंगजेब मूत्रालय के पोस्टर लगा दिए। आश्चर्य की बात यह कि शहर की मुख्य सड़कों में शुमार एबी रोड पर दो दिन पहले 50 से अधिक की संख्या में निकले कार्यकर्ता जब यह पोस्टर लगा रहे थे, तब नगर निगम और पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। यह भी पढ़ें चुनावी चर्चाओं से परेशान टेलर ने लगाया अनोखा पोस्टर, सोशल… Jun 1, 2022 मध्य प्रदेश ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा Jun 24, 2022 Like0 Dislike0 5400000cookie-checkइंदौर में सुलभ शौचालयों पर चिपकाए औरंगजेब मुत्रालय के पोस्टरyes
Comments are closed.