इंदौर । शहर में मंगलवार को डस्टबिन के अंदर दो नवजात बच्चों का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। यहां निगमकर्मी रोज की तरह नगर निगम द्वारा लगाए सड़क किनारे लगाए गए लिटरबिन से कचरा लेन पहुंचे थे। इन्हीं लिटरबिन में से उन्हें दो बच्चों के भ्रूण मिले, जिसके बाद निगमकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। चंदन नगर थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के भ्रूण को जिला अस्पताल पहुंचाया। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है, जिसके जरिये इन बच्चों को यहां कौन फेंक गया इसका पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें
5251300cookie-checkइंदौर सफाईकर्मी ने डस्टबिन में पॉलीथिन खोलकर देखा, तो दो नवजात बच्चों के शव मिले
Comments are closed.