रेवाड़ी: मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक शख्स के साथ किराये पर गाड़ी लेकर उसकी गाड़ी को किसी और को बेच देने का मामला सामने आया है। 4 गाड़ियां हायर करने के दो माह बाद तक आरोपी ने इनका किराया भी दिया, लेकिन जब किराया देना बंद किया तो पता चला कि आरोपी ने उसकी गाड़ी बेच दी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी एलीगेंट सिटी निवासी हिमांशु यादव ने बताया कि उसकी पत्नी नेहा यादव के नाम एक ब्रेजा गाड़ी है। दिसंबर 2021 में उसकी मुलाकात दिल्ली के बुराड़ी स्थित भगत कॉलोनी निवासी ऋषिपाल से हुई थी। ऋषिपाल इन दिनों सोनीपत में रहता है। उसने बताया कि वह गाड़ियों को हायर करके किराये पर लगाता है।हिमांशु उसकी बातों में आ गया और अपनी पत्नी नेहा यादव के नाम ली हुई ब्रेजा गाड़ी को 11 माह का इकरारनामा करके ऋषिपाल के सुपुर्द कर दिया। इसकी ऐवज में उसे हर माह 35 हजार रुपए किराए के रूप में देने की बात की। कुछ दिन बाद ही ऋषिपाल और उसके साले दिल्ली निवासी साहिल ने फिर से हिमांशु से संपर्क किया और उसकी वेन्यू कार 47 हजार रुपए प्रतिमाह में हायर की।10 दिन बाद उसकी स्विफ्ट गाड़ी को फरवरी माह में 40 हजार रुपए में हायर किया। इस दौरान आरोपी उसे हर माह किराया भी देते रहे, जिसकी वजह से हिमांशु को शक नहीं हुआ। बाद में उसने अपने दोस्त शहबाजपुर निवासी मनीष की वेन्यु कार भी इकरारनामा कर किराये पर ऋषिपाल, साहिल और दिल्ली निवासी सेल परचेज का काम करने वाले सतीश मोटर्स को दे दी।अप्रैल तक सभी गाड़ियों का किराया दिया गया, लेकिन उसके बाद अचानक किराया आना हो गया। जब हिमांशु ने अपनी ब्रेजा गाड़ी की जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसकी पत्नी की जगह किसी और महिला की दिखाकर उनकी गाड़ी को गुरुग्राम के रवि प्रकाश नामक शख्स को बेच दिया है। इसका पता चलते ही हिमांशु ने ऋषिपाल से संपर्क किया, लेकिन उसने फोन ही उठाना बंद कर दिया।हिमांशु ने अब मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें
6370100cookie-checkइकरारनामा करके किराये पर ली 4 गाड़ियां और छलकपट करते हुए बेच दीं
Comments are closed.