बिजनौर: बिजनौर में एक बार फिर करोना ने दस्तक दे दी है। बिजनौर जिले में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगो मे डर का माहौल है। अकेले जेल के अंदर ही 11 पॉजिटिव मिलने से जेल में बंद बंदियों और जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जबकि जिले में यह संख्या 16 है। अब बिजनौर में एक्टिव केसों की संख्या बीस पहुंच चुकी है।596 लोगों की जांच में 16 मिले पॉजिटिवदरअसल पिछले 2 साल में बिजनौर जिले में कोरोनावायरस ने कहर बरपाया था। जिसमें बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। काफी दिनों बाद एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। बिजनौर जिले में 596 लोगो की जांच की गई। जिसमें 16 लोग पॉजिटिव पाए गए है।जिला कारागार में निकले 11 पॉजिटिवजिला कारागार में कोरोना बम फूटा है। 16 में से 11 मरीज जिला जेल के ही हैं। सभी पॉजिटिव मरीज जेल में बंद बंदी हैं। रिपोर्ट आने के बाद इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। लक्षणों के मिलने के बाद इनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट करायी गयी थी।4 साल से 78 साल तक के मरीजइनके अलावा नहटौर में दो, अफजलगढ़ मोहम्मदपुर देवमल और कोतवाली में एक-एक मरीज मिले हैं। 4 साल के बच्चे से लेकर 78 साल तक के पॉजिटिव पाए गए है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।इस मामले में एसीएमओ डॉ देवी दास ने बताया कि सभी मरीजों का स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। सभी से परिवार से अलग रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें
6678700cookie-checkइनमें से 11 जिला जेल के बंदी, संक्रमितों में 4 साल से 78 साल तक के लोग
Comments are closed.