*- नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में फर्स्ट इन-फर्स्ट आउट (फीफो) मोड का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया- इमरान हुसैन*
*सर्किल ऑफिस / राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा- इमरान हुसैन
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आज खाद्य आपूर्ति विभाग के बुराड़ी सर्किल ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान प्रवर्तन दल के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने सर्किल ऑफिस से संबंधित लंबित राशन कार्ड आवेदनों के बारे में जानकारी ली। एफएसओ/एफएसआई द्वारा किए गए लंबित आवेदनों के सत्यापन की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों को लंबित आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये।
इस दौरान श्री इमरान हुसैन ने बुराड़ी सर्किल ऑफिस के रिकार्ड रूम का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान पाया कि अभिलेखों को उचित तरीके से सूचीबद्ध नहीं किया गया था। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भविष्य में इसकी उपयोगिता के लिए अभिलेखों का समुचित रखरखाव किया जाए।
औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सभी कर्मचारियों को अधिक कुशलता से और समयबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि आवेदकों और राशन लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इमरान हुसैन ने अधिकारियों से सभी लंबित आवेदनों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
श्री इमरान हुसैन ने राशन लाभार्थियों से कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को सर्वोत्तम नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। केजरीवाल सरकार नागरिकों को सुचारू और सुगम तरीके से विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान कर रही है ताकि नागरिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने में किसी भी बाधा का सामना न करना पड़े।
वर्तमान गर्मी के मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने अधिकारियों को कार्यालय में राशन लाभार्थियों के लिए पर्याप्त बैठने की जगह और इसके साथ ही कार्यालय में एयर कूलर और पंखे जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। मंत्री ने अधिकारियों को राशन लाभार्थियों के लिए पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इमरान हुसैन ने अधिकारियों को वृद्ध राशन लाभार्थियों और दिव्यांग जनों को सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया, ताकि उन्हें राशन प्राप्त करने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
मंत्री ने बताया कि इस तरह के विजिट और निरीक्षणों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी सेवाएं और नागरिक सुविधा लक्षित लाभार्थियों तक बिना परेशानी के तुरंत पहुंचे। उन्होंने यह भी बताया कि वह स्वयं सर्किल ऑफिस / राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे।
Comments are closed.