किडनी का इलाज कराने सिंगापुर गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज शुरू हो चुका है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा की जिसमें से पहली तस्वीर में लालू प्रसाद यादव भगवान के आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में लालू यादव अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं वहीं उनके साथ उनकी बेटी मौजूद है। गौरतलब है कि लालू यादव किडनी संबंधी इलाज के लिए मंगलवार को सिंगापुर रवाना हो गए। उनके साथ उनकी बड़ी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती भी सिंगापुर गई हैं। लालू यादव को शुगर और ब्लड प्रेशर की भी बीमारी है। सिंगापुर पहुंचने के बाद से रोहिणी आचार्य लगातार ट्विटर के माध्यम से लालू यादव की तस्वीरें शेयर कर रही हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
रोहिणी आचार्य ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- मेरे पापा जैसा दुनिया में और कोई नहीं है, जिसकी रूह आसमान से ऊंची हो। अपने पिता को देखकर रोहिणी आचार्य ने लालू यादव का आशीर्वाद लिया और उन्हें सिंगापुर दिखाया। तस्वीरों को देखकर साफ देखा जा सकता है कि कैसे लालू सिंगापुर में अपने परिवार के साथ खुश नजर आ रहे हैं। लालू यादव की बेटी रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं। तस्वीरों में लालू बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में उनकी फैमिली के साथ रहने की खुशी साफ देखी जा सकती है।
Comments are closed.