मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमने नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव में ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया. मध्यप्रदेश में चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हो रहे हैं. ये देश के लिए एक उदाहरण बन गया है. भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने कल पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है, वहीं अब नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी शिवराज सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि जुलाई में पंचायत चुनाव संपन्न होने के ठीक बाद निकाय चुनाव होंने की संभावना है.

Comments are closed.